द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बरौनी जंक्शन पर शनिवार 9 नवंबर को शंटिंग की कवायद के दौरान 2 रेल कर्मचारियों के बीच तालमेल की कमी के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस मामले में उनमें से एक कर्मचारी की इंजन और एक कोच (पॉवर कार) के बफर के बीच फंसने से मौत हो गई। यह जानकारी रेलवे की प्रारंभिक जांच में निकलकर सामने आई है।
रेलवे के 5 अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 ‘पॉइंटमैन’ - अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान - एक दूसरे के बीच पर्याप्त तालमेल नहीं बना पाए। इस कारण सुलेमान ने ‘लोको ड्राइवर’ यानी ट्रेन चालक को गलत संकेत दिया। इस कारण 25 वर्षीय अमर कुमार इंजन और कोच के बफर के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।राहुल गांधी ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे को घेरा है। राहुल ने बिहार में शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत के लिए शनिवार को रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह ‘‘लंबे समय से जारी लापरवाही और उपेक्षा’’ का नतीजा है।
बता दें कि बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है।